आजकल हमें बहुत ज्यादा महिलाओं के भागने और दूसरी शादी करने की खबरें सुनने में आती है. ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से सामने आ रही है, जहां एक महिला ने अपनी दूसरी शादी तो की, मगर अपनी पहली शादी से पैदा हुए बेटा और बेटी को लावारिस छोड़ दिया. वह दोनों बच्चे कुछ ही दिनों पहले हरिद्वार में भीख मांगते हुए मिले हैं. जब इस बात की खबर पुलिस को पहुंची तो मानव तस्कर निरोधक दस्ते ने बच्चों की मां की तलाश शुरू कर दी.
इसके बाद जब उन बच्चों की मां मिली तो उसे फटकार लगाकर बच्चों को उसके मामा के यहां छोड़ दिया. इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि दिनांक 30 सितंबर को रोड़ीबेलवाला पार्किंग में एक बालक और बालिका भीख मांगते हुए पाए गए थे. इस दौरान AHTU ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया. इसके बाद उन्हें श्री राम आश्रम में दाखिल करवा दिया था.
इसके बाद जब दोनों बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम बताने के साथ-साथ यह भी बताया कि उनके पिता मनीष की मृत्यु के बाद उनकी माता शिखा उन्हें यहां लेकर आई थी. इसके बाद AHTU ने यूपी के आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क किया.
कई दिनों की मशक्कत के बाद यूपी पुलिस को बच्चों के मां का पता चला जो की मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और बच्चों को ले जाकर उन्हें सौंप दिया. इन बच्चों के मामा मुजफ्फरनगर के जट मंझोडा गांव के रहने वाले हैं और उनका नाम रवि कुमार है. जब उनसे इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले उनकी बहन ने दूसरी शादी कर ली थी और बच्चों को हॉस्टल में छोड़ने की बात कही थी.