उत्तराखंड राज्य से एक खबर सामने आ रही है. आरएसएस यानी कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जैसे ही उत्तराखंड में अब मुस्लिम लोग भी हर हफ्ते अपनी शाखाएं चलाया करेंगे. अब से मुस्लिम समुदाय भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जैसे अपनी शाखाएं चलाया करेंगे.इसके तहत हर शुक्रवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच 1 घंटे का कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें उन्हें योगा और व्यायाम सिखाया जाएगा और साथ ही इसमें मुस्लिम समुदाय के इतिहास पर चर्चा की जाएगी.
इस मंच के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ा जाएगा. इस कार्यक्रम में उनको उनके धर्म के बारे में कुछ अनोखी बातें भी बताई जाएंगी और साथ ही उनसे उनके इतिहास के बारे में चर्चा भी की जाएगी.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की क्षेत्रीय संयोजक सीमा जावेद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रखना है. इसी वजह से उन्होंने इसमें योगा और व्यायाम को भी शामिल किया है.उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार की सुबह से यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. जो कि हरिद्वार और रुड़की में होगा.
इसके बाद ये कार्यक्रम नियमित रूप से उत्तराखंड के हर जिले में संचालित होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी और कार्यक्रम के दौरान झंडा भी फहराया जाएगा. जिसके बाद कार्यक्रम संपन्न होने के वक्त भी राष्ट्रगान गाया जाएगा.