राज्य के नैनीताल से हृदयविदारक खबर सामने आई हैं कि नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के जंगलियागांव निवासी कंचन बेलवाल पुत्र शांता कुमार बेलवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में गिरने से मौत हो गई है। जहां शादी से महज 15 दिन पहले युवक की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है
बताया जा रहा है कि मृतक युवक हल्द्वानी के एक डेंटल क्लिनिक में फार्मेसिस्ट था एवं आगामी 27 नवंबर को उसकी शादी हल्द्वानी निवासी एक युवती से होने वाली थी। जब से युवती को यह खबर मिली है तब से युवती का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि युवक ने दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद वह भी सोने चला गया था परंतु रात को 2:00 वह उठकर घर की ओर चला गया जहां उसका संतुलन बिगड़ने से वह 200 मीटर खाई में जा गिरा।