नैनीताल के कुशाग्र का NDA में चयन, ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की दूसरी रैंक

0
Nainital's Kushagra selected in NDA, achieved second rank at All India level
Nainital's Kushagra selected in NDA, achieved second rank at All India level (Image Credit: Social Media)

आजकल पूरे देश में बहुत सारी कठिन परीक्षाओं के परिणाम सामने आ रहे हैं. जिसमें देश के कई सारे युवाओं ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करके अच्छे नंबरों से उन परीक्षाओं को उत्तरण किया है. इन परीक्षाओं में उत्तराखंड के युवा भी पीछे नहीं है.

उत्तराखंड के युवाओं ने इन परीक्षाओं में उच्चतम अंक हासिल करके पूरे देश कोया दिखा दिया है कि उत्तराखंड में होनार युवाओं की कमी नहीं है. अभी हाल ही में यूपीएससी एनडीए के परिणाम सामने आए हैं. जिसमें कि उत्तराखंड के कई युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए उसे उत्तरण किया है.

मगर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के रहने वाले कुशाग्र ने आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल किया है. बता दें कि कुशाग्र दुर्गापाल मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पीलीकोठी के रहने वाले हैं. कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसायी हैं और उनकी माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं

 कुशाग्र ने हल्द्वानी स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल आठवीं तक की पढ़ाई की है. जिसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. कुशाग्र बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा अच्छे थे उन्होंने 10वीं के दौरान दिए गए नेशनल टेलेंट सर्च एक्सीलेंस में भी समूचे प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल किया था

 और अब कुशाग्रे ने यूपीएससी एनडीए में आल इंडिया लेवल पर दूसरा रैंक हासिल करके समूचे प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. कुशाग्र अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. उनकी इस सफलता से पूरे परिवार व चित्र में खुशी का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here