समय के साथ साथ जैसे ही हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही लोगों के भीतर से संवेदना खत्म होती जा रहीं हैं। अपने- अपने चरम पर मनुष्य की असंवेदनशीलता हैं। समय के बदलाव के साथ साथ मानवीय संवेदनाएं भी खत्म हो रही हैं। अलमोड़ा जिले के विकासखंड से सामने आई मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी खबर जिससे माँ की ममता शर्मशार हुईं हैं। एक नवजात शिशु को बाहर झाडियों के बीच निर्दयी एवं क्रूर माँ ने लावारिस के भाति अपने बच्चें को छोड़ दिया। वह नवजात शिशु सड़क के किनारे झाडियों के बीच लोगों को रोता हुआ मिला। इसके पश्चात लोगों ने इसकी सूचना सवास्थ्य विभाग को दी इसके पश्चात सवास्थ्य विभाग के टीम ने नवजात शिशु को जल्द ही इलाज के लिए असपताल लेकर गयी।उसके बाद तुरंत ही बिना किसी देरी करे शिशु का इलाज शुरू कर दिया गया| जिसके बाद उस शिशु की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। वही पुलिस भी शिशु के परिजनों के बारे में पता करने में जुटी हुई हैं।यह भी पड़े: जम्मू-कश्मीर में तैनात गढ़वाल राइफल का जवान शहीद,पीछे छोड़ गए पत्नी समेत 2 छोटे-छोटे बच्चे…
क्या है मामला पढ़िए। जब एक नवजात शिशु लोगों को सड़क के किनारे झाडियों के बीच रोता हुआ मिला तो अलमोड़ा जिले के विकासखंड में हड़कंप मच गया। बच्चे के आसपास कोई भी नहीं था और बच्चा बड़े जोर-जोर से रो रहा था। जेसे ही लोगों की नजर नवजात शिशु के ऊपर पड़ी तो तो उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी और जिसके बाद बिना किसी देरी के स्वास्थ्य विभाग की टीम वहा पहुंच गई और उस नवजात शिशु को रेस्क्यू किया| शिशु को जिला अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टर प्रिति अस्पताल की बाल चिकित्सक ने बताया कि नवजात शिशु समय से पहले पैदा हुआ है इसी कारण उसकी हालत काफ़ी गंभीर हैं। शिशु को ऐसे में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं। पुलिस को भी इस मामले की पूरी सूचना दे दी गई हैं और और पुलिस शिशु के परिजनों की खोजबीन में लग गई हैं|
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par