
एक दुखद दुर्घटना उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है. सिर्फ 10 दिन पहले ही डोली में बैठकर अपने घर से विदा लेने वाली एक नवविवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. पुलिस को उस नव विवाहित युवती का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले वह मृत युवती अपने पति के साथ पहली बार माईके आई थी.
इस खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं शादी के 10 दिन के अंदर ही पत्नी की अचानक से हुई मृत्यु से पति भी दुख में डूबे हुए हैं. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के लोद घाटी के नाग गांव की निवासी मनीषा बोरा की शादी 10 मई को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले नंदन सिंह के साथ हुई थी.
नंदन का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर के दानपुर क्षेत्र का रहने वाला है. शादी के बाद दोनों पति पत्नी पहली बार मुरादाबाद के नाग गांव आए थे. पहली बार बेटी और दामाद को घर में आया देखकर सारे ही परिजन बहुत ही ज्यादा खुश थे.
मगर बीती रात ही मनीषा ने फांसी का फंदा अपने गले में डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. मगर अभी तक पुलिस को घटना का कारण पता नहीं चल पा रहा है.
क्योंकि यह घटना स्थल पर पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल के लिए परिजनों की तरफ से पुलिस को किसी भी तरह की तहरीर नहीं सौंपी गई है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.