देहरादून से टिहरी अब केवल 2 घंटे में , बनेगी 28 किलोमीटर लंबी टनल…सफ़र होगा आसान

0
Now Dehradun to Tehri will be only 2 hours away, 28 km long tunnel will be built
Now Dehradun to Tehri will be only 2 hours away, 28 km long tunnel will be built (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में देहरादून और टिहरी के बीच प्रस्तावित 28 किलोमीटर लंबी टनल यात्रा को सुरक्षित और अधिक सुगम बनाने के साथ ही समय में बहुत भारी बचत करेगी, जिससे वर्तमान में लगने वाले समय को घटाकर मात्र सिर्फ 2 घंटे कर दिया जाएगा।

यह परियोजना पहाड़ी और घुमावदार सड़कों पर निर्भरता को और कम करेगी और टिहरी झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक आसान पहुंचना भी सुनिश्चित करेगी।

टनल के साथ-साथ रेलवे लाइन जोड़ने की योजना से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा, जिससे पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय लोगों के लिए लाभदायक होगी बल्कि उत्तराखंड के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here