नैनीताल के नैना देवी मंदिर में अब अगर रील बनाई तो होगी कानूनी कार्रवाई, मर्यादित कपड़े पहनकर आने के निर्देश

0

भारत के उत्तराखंड जिले मे नैनीताल का विश्व पर्सिध् मन्दिर नैनादेवी स्थित है। नैनादेवी के दर्शन के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या मे श्रद्धालु नैनादेवी मन्दिर पहुंचते है। पिछले कुछ वर्षो से विख्यात लोग भारत के हर कोने से यहां दर्शन करने पहुँच रहे है। इसके बीच कुछ ऐसे लोग हैं जो केवल सोशल मीडिया पर पर्सिध् होने के लिए आते है और मंदिरों मे भक्तो की भावनाओ को ठेस पहुँचाकर मंदिरों में रील बना रहे है।

एसा मामला नैनादेवी मन्दिर का भी सामने आया है जहां कुछ महिलाएं फ़िल्मी गानों पर रील बनाते हुए नज़र आई। जिसके चलते नैनादेवी मंदीर के अमर उदय ट्रस्ट के सदस्यों ने इसका भारी विरोध करते हुए मंदिर में रील बनाने पर पाबंदी लगा दी है और चैतवानी देते हुए बताया की अब कोई भी भक्त मन्दिर मे रील नही बना सकता।

मन्दिर के अमर उदय ट्रस्ट के सदस्यो ने श्रद्धालुओं को उसकी मर्यादाओं को ध्यान मे रखते हुए मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर के भीतर प्रवेश करने को कहा। अगर कोई भी भक्त मंदीर मे रील बनाते हुए या छोटे कपड़े पहनता दिखाई देता है तो उसपर कानुनी कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दे ऐसे ही शुक्रवार को हल्द्वानी निवासी महिला अपनी महिला साथी के साथ मंदिर में फिल्मी गीत पर अश्लील डांस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद ट्रस्ट ने रील बनाने, वीडियो बनाने पर मन्दिर मे पूरी तरह से रोक लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here