उत्तराखण्ड: अब मोबाइल वैन के जरिए घर बैठे बनेगा आपका पासपोर्ट, कतारों में लगने की झंझट खत्म…

0
Now passport will be made at home through mobile van in Uttarakhand
Now passport will be made at home through mobile van in Uttarakhand (Image Source: Social Media)

उत्तराखण्ड में दूर दराज से आए लोगो के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए दिनों दिन लाइन में लगना तकलीफ दे था जिसका समाधान हेतु देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा मोबाइल वैन सेवा की शुरुआत की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की पहले पासपोर्ट बनाना काफी कठिन और झंझट भरा काम था जिसके लिए घंटो कतारो में लगने कई दिनों तक कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद लोगो का पासपोर्ट कार्य पूर्ण होता था जिसे देखते हुए देहरादून क्षेत्र के पासपोर्ट कार्यालय ने एक नई पहल शुरू की है।

जिसमे मोबाइल पासपोर्ट वैन की शुरूआत की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य इस सेवा को उन लोगो तक पहुंचना है, जो पासपोर्ट सेवा केंद्रों तक जाने में असमर्थ है। मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन अब घर घर जाकर ग्राहकों के पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को पूरा करेगी।

साथ ही वैन सेवा के चलन से कार्यालय में बढ़ते अपॉइंटमेंट भी काम होंगे जिससे आसानी से कम समय सीमा में ग्राहकों को अपॉइंटमेंट मिल सकेंगे।पासपोर्ट वैन का ट्रायल 30 सितंबर से शुरू हो गया है, जिसमें अभी प्रतिदिन पांच अपॉइंटमेंट्स की प्रक्रिया की जा रही है। यह एक बेहतर तथा आरामदायक सेवा साबित हो रही है उन ग्राहकों के लिए जो किसी कारण पासपोर्ट केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here