
इस श्लोक के बारे में आप सभी को बचपन से बताया गया होगा “गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।। ” इसका मतलब है कि ” गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है, उन सद्गुरु को प्रणाम करता हूँ. ”
मगर आजकल हमारे आसपास कुछ घटनाएं ऐसी हो रही है जिस वजह से गुरु की ही चरित्र पर सवाल उठे नहीं है. उत्तराखंड राज्य की पौड़ी गढ़वाल जनपद मैं शिक्षकों का विद्यालय में शराब पीकर आने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है.
अभी कुछ ही दिनों पहले बीरोंखाल ब्लॉक में शिक्षक का विद्यालय में शराब पी कराने का मामला समाप्त भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है. इस बार पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लाक के 1 प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था पर भेजे गए गुरुजी शराब पीकर स्कूल पहुंच रखे थे. जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है.
अब पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक के स्कूल में शिक्षक पहुंच गए शराब पीकर pic.twitter.com/Ox2Y7brqcY
— Dainik circle (@dainikcircle) April 29, 2023
जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी डा. शिव पूजन सिंह ने उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए गए हैं. डीईओ बेसिक पौड़ी डा. शिव पूजन सिंह ने की जानकारी देते हुए कहा कि एक शिक्षक को व्यवस्था के तौर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई भेजा गया था.
जिस शिक्षक को वहां भेजा गया था वह शिक्षक मूल रूप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवताखेत मैं कार्यरत है. उन्होंने मामले के बारे में बताते हुए कहा कि उस व्यवस्था में भेजे गए शिक्षक का राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई में शराब पीकर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद मामले की जानकारी लेते हुए उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को जांच सौंप दी गई है और जल्दी ही इस मामले की रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं.