एक बड़े सेना ऑफिसर को हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगायी,उनको इस्तीफ़ा तक मांग देने के आदेश हाईकोर्ट ने दे दिए। दरहशल इसके फसाद के पीछे सोशल मीडिया aap फेसबुक है हां दोस्तों जब से सेना को आदेश दिए गए कि कोई भी सैनिक फेसबुक नहीं चलाएगा तब से इस अफसर की दाल नहीं गल रही है।
अफसर ने अपील की थी हमको फेसबुक चलाने दिया जाए लेकिन इसी बात के चलते उनको कोर्ट की कड़ी डांट सुननी पड़ी।कोर्ट ने कहा कि अगर आपको फेसबुक से इतना ही प्यार है तो इस्तीफ़ा ही दे दीजिये.बता दें कि अफसर की ओर से कहा गया था कि अगर उन्होंने फेसबुक का डेटा डिलीट कर दिया तो वे अपने fb फ्रेंड सर्किल से कांटेक्ट खो देंगे।बता दें कि इस विषय पर अगली सुनवाई कोर्ट 21 जुलाई को करेगा ।
यह भी पढ़े:हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी को सेना ने किया शहीद घोषित,शहीद की पत्नी को अभी भी है पति का इंतजार…
जस्टिस राजीव सहाय और आशा मेनन ने लेफ्टिनेंट pk चौधरी की अपील पर सुनवाही की।
अदालत द्वारा अफसर को fb एकाउंट डिलीट करने के आदेश दिए गए।
अदालत ने कहा फैसला आपको करना है। सेना में सोशल मीडिया apps का इस्तेमाल बैन है। देश की सुरक्षा के लिए यह अनिवार्य शर्त बन जाती है।इसलिए आपको फेसबुक से एकाउंट डिलीट करना ज़रूरी है। हो भी क्यों न दोस्तो आर्मी में से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब फेक एकाउंट के द्वारा भारतीय सेना के जवानों को धर लिया गया और जवानों ने सेना से सम्बंधित जानकारियां भी लीक कर दी। दोस्तों जो सरकार ने अब किया है दरहशल यह पालिसी बहुत पहले ही जारी हो जानी चाहिए थी लेकिन देर आये दुरुस्त आये पर कमसे कम एक कदम हुआ तो सही अच्छा।
दैनिक सर्किल भी यही अपील करता है कि सेना के जवानों अफसरों को इस पालिसी का पालन कर लेना चाहिए।ताकि भविष्य में देश को कोई बड़ा नुकसान नहीं झेलना पड़े।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par