उत्तराखंड में बुधवार को संक्रिमितों की संख्या 469 हुई जबकि 396 मरीज प्रवासी मजदूर है

0

उत्तराखंड में बुधवार को 71 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके चलते अब राज्य में कुल संक्रिमितों की संख्या 469 हो चुकी है। आपको बता दे राज्य में प्रवासी मजदूरों के आने से पहले कोरोना मरीजों की संख्या मात्र 73 थी। लेकिन जब से प्रवासी मजदूर राज्य में वापस आये हैं तब से संक्रिमितों की संख्या बढ़कर अब 469 हो गयी है जिनमें से 396 मरीज प्रवासी मजदूर है। अब त्रिवेंद्र राज्य में कोरोना के मरीज बहुत तेजी से बढ़ने के कारण हॉटस्पॉट्स की संख्या में भी इजाफा हो गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर के अलावा जिन जिन क्षेत्रों में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन या हॉटस्पॉट घोषित किया जा रहा है। बुधवार तक राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर अब 21 हो चुकी है।

बुधवार को 71 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रिमितों की संख्या 450 के पार पहुंची। राज्य में 79 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं जबकि 4 लोगों की मौत भी हो गयी है। बुधवार को पूरे उत्तराखंड में 1017 नए कोरोना सैंपल लिए गए हालांकि त्रिवेंद्र सरकार अभी भी प्रतिदिन 3 से 4 हज़ार टेस्ट करने पर विचार कर रही है। मुख्य सचिव ने बताया कि ये 71 नए मरीज टिहरी, युएसनगर, अल्मोड़ा, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ से सामने आये हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में 138 और देहरादून में 83 मरीज है। आपको बता दें उत्तराखंड में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और ये चारों देहरादून के मरीज थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here