उत्तराखंड: बड़े भाई को लेने मां के पीछे-पीछे आया डेढ़ साल का तेजस, स्कूल बस के टायर के नीचे आ गया…

0
One and half year old Tejas came under the school bus in Udyam Singh Nagar
One and half year old Tejas came under the school bus in Udyam Singh Nagar (Image Source: Social Media)

इस वक्त की दुखद खबर उद्यम सिंह नगर से आ रही है यह एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। खबर उद्यम सिंह नगर की है बेटे बुधवार को छिनकी के एक निजी स्कूल की बस बच्चों की छोड़ने घर जा रही थी।

उमरुकला के बिचई की निवासी बबीता मेहता पत्नी प्रदीप सिंह मेहता स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने बड़े बेटे मानिक का घर की गेट पर लौटने का इंतज़ार कर रही थी। इसी बीच प्रदीप का छोटा पुत्र डेढ़ वर्षीय तेजस भी मां के पीछे पीछे आ गया। मां को छोटे बेटे पीछे से आने की कोई भनक तक नहीं लगी।

मां बड़े बेटे को बस से उतारकर घर ले गई। ओर बस चालक ने बस चला दी इसी दौरान बबीता का छोटा बेटा तेजस बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। ओर बबीता के छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। छोटे बेटे को बस के नीचे आता देख मां की चीख पुकार मच गई।

आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजन सदमे में हे वही सबका रो रोकर बुरा हाल है। तेजस के पिता प्रदीप दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here