उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक ट्रक बेकाबू होकर खाई में जा गिरा, एक आदमी की मौके पर ही मौत

0
One man dies in tehri garhwal by Truck accident

बीते दिनों उत्तराखण्ड से हर साल की तरह कई सड़क दुर्गघटनाओ की खबर सुनने को आ रही वैसे तो यह कोई नई बात नहीं पर जानकारी देना हमारा काम है दोस्तों दरहसल मामला टिहरी गढ़वाल है जहां आज सुबह के समय एक ट्रक अचानक नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरा इस घटना में ट्रक में ड्राइवर के साथ सवार आदमी की मौके पर ही मौत हो गयी।हालाकि ट्रैक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। आगे पढ़िए…

पूरी घटना की जानकारी
दोस्तों यह हादसा टिहरी गढ़वाल के जामणिखाल में हुआ सूत्रों के मुताबिक जामनी खाल घोड़ियाधार सडकमार्ग में आज सुबह लगभग 9 बजे के आसपास टाटा 729 एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें एक आदमीं की मौत हो गयी बताया जा रहा है कि इस आदमी का नाम नौरतू लाल था। जबकी ट्रक चालक रघुबीर घायल है और इसको हिन्दोलखाल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया हैं। जबकि इस ट्रक में 2 आदमी और सवार थे जो गम्भीर हालात में थे। औऱ उनको हायर सेन्टर के लिए भेज दिया गया है। आगे क्या खबर आती है। अब देखना ये है कि आगे क्या खबर आती है।हालाकि इस दुर्घटना ने एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन ट्रक ड्राइवर समेत सभी लोगो को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here