पर्यटकों के लिए आई अच्छी खबर। लगभग 4 महोने बाद अब पर्यटक उत्तराखंड फिर से घूम सकेंगे और खूबसूरत पर्यटक स्थलों का भरपूर आनंद ले पाएंगे। उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों को फिर से राज्य में घूमने की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी भी चारधाम यात्रा पर रोक है। पर्यटक उत्तराखंड में चारधाम को छोड़कर कहीं भी घूम सकते हैं। हालांकि उन्हें सरकार द्वारा दिये गए कई नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। आपको बता दें, उत्तराखंड में अब आप किसी भी शादी समारोह में भी हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन आपको शादी के अलावा और कहीं भी जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी पर्यटक राज्य में केवल तभी घूम सकता है जब उसने कोरोना टेस्ट करवाया हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी हो। यात्रियों के लिए हर जगह अपने साथ अपनी कोरोना रिपोर्ट रखना अनिवार्य है। यह भी पढ़े: उत्तराखंड न्यूज़: दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, दुल्हन समेत 17 बराती क्वारेंटाइन
अब पर्यटकों की चहल पहल से फिर से उत्तराखंड में रोजगार भी बढ़ेगा। आपको एक मुख्य बात बता दें, यदि किसी पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हुई तो उसे क्वारन्टीन में रहने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। बता दें, पर्यटक को अपना कोरोना टेस्ट ICMR द्वारा ऑथोराइज्ड लैब से RT-PCR करवाना होगा। पर्यटकों को राज्य में आने से पहले निम्नलिखित चीजों का ध्यान रखना आवश्यक होगा। नीचे देखिये क्या है वो जरूरी बाते:-
1) राज्य में प्रवेश करने से पहले पर्यटक को स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल में पंजीकरण (registration) कराना।
2) रेजिस्ट्रेशन के दौरान वहाँ पर अपनी कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट को अपलोड करना होगा।
3) यदि किसी पर्यटक ने टेस्ट नहीं करवाया हो तो उसे राज्य में आते ही एक होटल रूम बुक करना होगा। उसे वहां 7 दिनों तक रहना होगा।
4) होटल में रहते समय वह राज्य में कहीं भी नहीं घूम सकता। 7 दिन पूरे करने के बाद उसे राज्य मवन घूमने की अनुमति मिलेगी।