हरिद्वार पॉड टैक्सी से लोगों के बचेंगे 154 करोड़ रूपए, जाने कैसे

0
People will save Rs 154 crore from Haridwar pod taxi, know how
People will save Rs 154 crore from Haridwar pod taxi, know how (Image Source: Social Media)

60 शब्दों में न्यूज: उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का दावा है की हरिद्वार पॉड टैक्सी से एक साल में लोगों को 154 करोड़ रूपये का फायदा होगा। उन्होंने ये भी दावा किया है की इस योजना से हर साल लोगों के 154 करोड़ रूपये बचेंगे। आपको बता दे इसमें उन्होंने अलग-अलग तरीके से रुपयों का आकलन किया है। जिसमें समय जाम, डीजल और पेट्रोल से बचने वाले रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here