देहरादून: बिना हेलमेट के चलती बाइक पर पापा की परी को स्टंट दिखाना पड़ा भारी, बाइक हुई सीज

0
Police arrested girl doing bike stunt without helmet in Dehradun
Police arrested girl doing bike stunt without helmet in Dehradun (Image Source: Social Media)

आजकल उत्तराखंड राज्य के देहरादून में बहुत सारी लड़कियां सेफ्टी नियमों को तोड़कर बाइक से स्टंट करते हुए पकड़े की जा रही है. ऐसा ही एक और मामला उत्तराखंड राज्य के देहरादून के रायपुर थाना रोड से सामने आ रहा है. जहां एक युवती बाइक स्टंट का वीडियो बना रही थी. वीडियो में युवती अपने दोनों हाथ छोड़कर और बिना हेलमेट पहने बाइक चला रही थी. वीडियो इंटरनेट में प्रसारित होते ही रायपुर थाना पुलिस ने मामल पर कार्रवाई करते हुए पहले तो बाइक को सीज कर लिया.

जिसके बाद युवती ने माफी मांगते हुए दूसरों को ऐसा ना करने की हिदायत भी दी है. थाना अध्यक्ष कुंदन नाम ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा की इंस्टाग्राम में एक वीडियो प्रसारित हो रहा था. जिसमें एक युवती थानो रोड पर बिना हेलमेट और एक गाने पर रील बनाते हुए बाइक दौड़ा रही थी. ऐसा करने से उसके साथ-साथ वहां से गुजरने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में थी.

पुलिस ने जब बाइक का नंबर तलाशा तो वह ऊधमसिंहनगर के एक युवक की निकली. फिर जब पुलिस ने बाइक की जांच शुरू की तो पता लगा किया बाइक जोगीवाला क्षेत्र निवासी सत्यम नाम के युवक के पास है. जिसके बाद जब पुलिस ने सत्यम के बारे में जानकारी जुटाई तो उसने बताया कि यहां वीडियो पिथौरागढ़ के गंगोली हाट की रहने वाली पूजा ने बनाई है. जिसके बाद शुक्रवार के दिन पुलिस ने उसे रायपुर थाने में बुलाया और बाइक को सीज कर दिया. इसके अलावा चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी.चौकी प्रभारी मालदेवता राजीव धारीवाल ने बताया कि युवती ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा फिर से ना करने की बात कही है.

यातायात पुलिस ने 3 दिन पहले भी एक युवती को पकड़ा था. युवती का एक वीडियो सौडा सरोली से थानो जाने वाली रोड पर बाइक पर स्टंट करते हुए प्रसारित हो रहा था. यूपी में स्टंट करते हुए वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था. वाह वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर पहले तो बाइक मालिक तक पहुंची और उसके बाद स्टंट करने वाली युवती तक. जिसके बाद पुलिस ने बाइक मालिक और युवती से माफी मंगवाई और बाद में बाइक को सीजी कर दिया गया. रायपुर पुलिस ने स्टंट बाजो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 बाइकों को सीज कर दिया है और सभी चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए रिपोर्ट भी भेज दी गई है और साथ ही 15 वाहनों के चालान भी काटे गए हैं.

थानाध्यक्ष कुंदन राम ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा की शुक्रवार को मालदेवता क्षेत्र में अभियान चलाया. जिसमें उन्होंने बाइक स्टंट, रैश ड्राइविंग और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इस अभियान के दौरान पुलिस ने तेज गति से रैश ड्राइविंग करने वाले चार डंपर, एक कार, एक पिकअप और एक स्कूटी को सीज किया. इसके अलावा तीन बाइकों को रैश ड्राइविंग और स्टंट करने पर सीज कर दिया गया. सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को जमा करके उन्हें निरस्त करने के लिए भेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here