उत्तराखंड: बच्चा चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 2 महिला सहित 6 गिरफ्तार

0
Police busts child-kidnapping gang in Uttarakhand, 6 including 2 women arrested
Police busts child-kidnapping gang in Uttarakhand, 6 including 2 women arrested (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के रुड़की के कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बच्चा अपहरण गैंग को पकड़ा है. जिसमें उन्होंने 2 महिलाओं समेत छह लोगों की गिरफ्तारी की है और पुलिस ने उनके पास से एक बच्चा सकुशल बरामद कर लिया है.

इसके अलावा गैंग की ओर से दो अन्य बच्चे बेचे जाने की कमर भी सामने आ रही है. दिनांक 29 को कलियर की रहने वाली साजिदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए यह कहा कि दरगाह परिसर में सोते वक्त कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा उनका 6 महीने का बच्चा चुरा लिया गया है. 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जब जांच शुरू की तो उनकी जांच में यह सामने आया कि सजदा के गर्भकाल के दौरान ही कथित पति-पत्नी अशफाक और नजमा के साथ सुजाता नाम की महिला के द्वारा बच्चे की खरीद-फरोख्त के लिए साजिदा से संपर्क किया गया था. मगर साजिदा ने बच्चे को बेचने से इंकार कर दिया. उसके बाद जब पुलिस ने अशफाक नजमा और सुजाता से पूछताछ की तो 3 बच्चों को बेचने की बात सामने आई.

जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस मामले में दो महिलाओं के साथ छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के द्वारा सिविल लाइन कोतवाली में बच्चा अपहरण गैंग का खुलासा कर दिया गया है. जिसमें उन्होंने एक बच्चा सकुशल बरामद कर लिया है और अन्य दो बच्चों की खोज में पुलिस जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here