उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. जहां अपने बेटे का बर्थडे मनाने के बाद पुलिस जवान की तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई और उनका निधन हो गया. बता दें कि यह बेहद दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर के न्यू प्रीत विहार कॉलोनी से सामने आ रही है.
जहां की एक पुलिस के जवान नीरज कुमार जो कि रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में तैनात थे उनका आकस्मिक निधन हो गया है. नीरज मूल रूप से अल्मोड़ा के सोमेश्वर के निवासी हैं. नीरज कुमार 2006 के बैच के सिपाही थे. बताया जा रहा है कि बीती रात नीरज अपने बेटे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से पूरे परिवार के साथ मना रहे थे.
मगर अचानक से नीरज कुमार की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने लग गई. जिसे देखकर परिजन भी बहुत ज्यादा डर गए और उन्हें अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने नीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया.
नीरज कुमार की मृत्यु होने की खबर सुनकर पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पुलिस विभाग भी शोक में डूबा हुआ है. पुलिस विभाग वह उनके अन्य सहकर्मियों ने नीरज कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करी.