उत्तराखंड राज्य के धौलादेवी क्षेत्र से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला ने एक मृत नवजात बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई थी. महिला की हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
मगर हायर सेंटर ले जाते समय ही महिला ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि महिला का नाम सोना देवी(23) था. जोकि उत्तराखंड राज्य के धौलादेवी विकासखंड के घुरतुना की रहने वाली है.
उन्हें प्रसव पीड़ा होने शुरू हो गई थी. जिस वजह से उन्हें रविवार के दिन कंकाल ले जाया गया और पूरा दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया. देर शाम उन्होंने एक मृत बच्चे को जन्म दिया.
प्रसव के बाद उनकी हालत भी गंभीर हो गई. जिस वजह से उन्हें भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उनके परिजन उन्हें लेकर जिला मुख्यालय की ओर निकल पड़े मगर महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में दुख का माहौल है.