पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने कर दिया कमाल, 10वीं में 500 में से 500 अंक लाकर तोड़े सभी रिकॉर्ड

0
Priyanshi Rawat, resident of Pithoragarh, topped the UK board by scoring 500 marks out of 500 in class 10th.
Priyanshi Rawat, resident of Pithoragarh, topped the UK board by scoring 500 marks out of 500 in class 10th.(Image Source: Social Media)

बीते मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परिणाम घोषित कर दिए है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पुरे उत्तराखंड में टॉप किया है। प्रियांशी ने 100% अंक लाकर पूरे राज्य का नाम रोहन किया है। प्रियांशी की इस सफलता के बाद पुरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

आपको बता दे प्रियांशी रावत का परिवार बेरीनाग में रहता है। और प्रियांशी के पिता 2019 में सेवानिवृत्त हुए और वो अभी बेरीनाग व्यापार संग के अध्यक्ष है। वहीं प्रियांशी की माता बेरीनाग के माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल में अध्यापिका है।

प्रियांशी रावत कहती है की वो दिन में 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी और उन्हें पूरा विश्वास था की मेरिट लिस्ट में उनका नाम आएगा। वही उत्तराखंड में हाई स्कूल में बालक और बालिकाओं के पासिंग परसेंटेज की बात करे तो बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज 92.54% रहा वही बालकों के पासिंग परसेंटेज 85.59% रहा इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मार दी और बालकों से आगे रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here