उत्तराखंड राज्य में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला चलता ही जा रहा है. हफ्ते में एक से दो बार पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी क्षेत्र कहीं ना कहीं से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई जाती है. ऐसे ही एक दुखद और दर्दनाक खबर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है. जहां एक युवक की तेज रफ्तार से चल रही बाइक अचानक से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिस कारण उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घ
टना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में दुख का माहौल है. वहीं पूरा क्षेत्र भी शोख में डूबा हुआ है. मृतक युवक की उम्र महज 24 साल बताई जा रही है.
अभी तक प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मृतक युवक का नाम दुर्गेश नेगी और पिता का नाम जगदीश नेगी है. जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के बसई गांव के रहने वाले हैं. दुर्गेश नेगी बीते रोज किसी काम से पीरूमदारा बाजार गया हुआ था. देर शाम जब वह बाजार से घर के लिए आ रहा था उसी वक्त भवानीपुर छोटी गांव के पास दुर्गेश की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
हादसे की गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और दुर्गेश की हालत भी बहुत ज्यादा गंभीर थी. घटना की थोड़ी ही देर बाद दुर्गेश ने भी दम तोड़ दिया था. इस दर्दनाक घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में दुख का माहौल है.