पूरी दुनिया में बेरोजगारी का दर तेजी से बढ़ता जा रहा है. बहुत सारी कंपनी अपने कर्मचारियों को निकालती जा रही है और बहुत सारे लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं. भारत में भी बेरोजगारी का दर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. और बहुत बार लोग हताश होकर गलत कदम भी उठा रहे हैं.
ऐसे में हमारी यह खबर बेरोजगार युवाओं के लिए एक आशा की किरण का काम करेगी. बता दे उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित दून विश्वविद्यालय पर गैर – शिक्षण पदों के लिए भर्ती निकली है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास किसी भी तरह की शिक्षण की डिग्री नहीं है फिर भी आप वहां नौकरी कर सकते हैं.
दून विश्वविद्यालय ने करीब 56 गैर- शिक्षण पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप इन पदों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप दून विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.doonuniversity.ac.in/ से इन सभी 56 गैर – शिक्षण पदों की जानकारी हासिल कर सकते हैं और वहां दिए गए फॉर्म को भरकर इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं. इन पदों पर सुसंगत योग्यता और कार्य अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक है.