उत्तराखंड राज्य के लिए एक बेहद ही गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आ रही है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के हिमालय एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग की शोध छात्रा नेहा बडोला को प्लांटिंका एसोसिएशन ऑफ प्लांट साइंस रिसर्च द्वारा आयोजित छठवें प्लांटिका एकेडमिक एंड रिसर्च अवार्ड 2023 के अंतर्गत यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
नेहा बडोला को यह पुरस्कार गंगा नदी पर माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण में किए जा रहे शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है. उनका यह शोध कार्य कुछ ही दिनों पहले प्रतिष्ठित साइंस ऑफ द टोटल एनवायरमेंट पत्रिका में प्रकाशित किया गया था.
नेहा बडोला ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक जसपाल सिंह चौहान को दिया है. बीते 8 सालों से जसपाल सिंह चौहान गंगा नदी और उसके सहायक उपकरणों पर प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव पर शोध कर रहे हैं.
उनका शोध कई सारे प्रतिष्ठित पूरा लेखों पर प्रकाशित हो चुका है. जसपाल सिंह चौहान ने नेहा को यहां पुरस्कार मिलना एक बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अन्य छात्रों को भी नेहा से प्रेरणा लेनी चाहिए.