ऋषिकेश के गोल्ड मेडलिस्ट विक्रम सिंह रावत ने लगातार दसवीं बार उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

0
Rishikesh gold medalist Vikram Singh Rawat clears UGC NET exam for the 10th time in a row
Rishikesh gold medalist Vikram Singh Rawat clears UGC NET exam for the 10th time in a row (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के कई होनहार युवा पूरे देश भर में अपना नाम बना रहे हैं और उत्तराखंड का सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं. उत्तराखंड का युवा वर्ग आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. बिना किसी आधुनिक सुविधाओं के बाद भी वह देश के अन्य युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.

इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के कई युवाओं ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है. इन उत्तीर्ण हुए युवाओं में बहुत से युवा ऐसे भी थे जिन्होंने यहां यूजीसी नेट की परीक्षा को पहली बार दिया और उत्तीर्ण कर लिया. मगर आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिन्होंने यहां प्रतिष्ठित यूजीसी नेट की परीक्षा दसवीं बार उत्तीर्ण की है और एक कीर्तिमान स्थापित किया. हम बात कर रहे हैं विक्रम सिंह रावत की चौकी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं. मगर फिलहाल वह अपने परिवार के साथ ऋषिकेश में रह रहे हैं.

विक्रम सिंह रावत ने यूजीसी नेट की परीक्षा योग विषय से लगातार दसवीं उत्तीर्ण की है. जिसमें उन्होंने 300 में से 218 मतलब(72.67%) अंक अर्जित किए हैं. मीडिया के साथ खास बातचीत करते हुए विक्रम सिंह रावत जी ने बताया कि उन्होंने उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय से योग विषय में एम‌ए की डिग्री वर्ष 2015 में हासिल की थी. जिसमें कि उन्होंने सर्वोच्च अंक हासिल किए थे. जिसके लिए विद्यालय ने उन्हें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था.

जिसके बाद इसी विश्वविद्यालय से उन्होंने 2017 में योग विषय से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा किया था और यहां भी उन्होंने टॉप किया था. इसके लिए विश्वविद्यालय नहीं उन्हें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजा था. विक्रम सिंह रावत जी ने मनोविज्ञान से भी एम‌ए की डिग्री हासिल की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here