ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना: श्रीनगर व धारी देवी के बीच 9.5 किलोमीटर सुरंग हुई आर पार

0
Rishikesh Karnaprayag Rail Project Update: 9.5 km tunnel completed between Srinagar and Dhari Devi
Rishikesh Karnaprayag Rail Project Update: 9.5 km tunnel completed between Srinagar and Dhari Devi (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में रेलवे लाइन परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति की ओर शुरू किया जा रहा है जिससे इस परियोजना में लगातार प्रगति हो रही है और नई उपलब्धियां हासिल हो रही हैं।बताते चले कि मंगलवार को ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के पैकेज 6 की टनल संख्या 11 में मुख्य टनल का ब्रेकथ्रू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और 9.5 किलोमीटर लंबे पैकेज 6 में स्थित 3.3 किलोमीटर लंबी टनल में ब्रेकथ्रू हुआ है, जो जीआईटीआई मैदान से डुंगरीपंथ तक फैला है।

जिसके तहत टनल निर्माण परियोजना को 10 विभिन्न पैकेजों में बांटा गया है, जिसमें विभिन्न निर्माणकर्ता संगठन अपने-अपने पैकेजों में काम कर रही हैं।आपको बता दे कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों को बेहतर रेल संपर्क उपलब्ध करने के लिए यह परियोजना बनाई जा रही है, जो क्षेत्र के विकास और यातायात दोनों सुविधाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।इस परियोजना के तहत 17 सुरंगें बनाई जाएंगी, जिनमें से कुछ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष पर काम जारी है।

आपको बता दे कि यह परियोजना न केवल यातायात की सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि यह आर्थिक विकास, रोजगार के अवसरों और सामाजिक संपर्क को भी बढ़ावा देगी। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल सुरंग परियोजना में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई, जब 9.5 किमी लंबी टनल का ब्रेकथ्रू GITI मैदान से डुंगरीपंथ तक हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here