देहरादून:- ये घटना विकासनगर क्षेत्र की है जहां पर एक पिकउप वाहन खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि चकराता से करीब 87 किलोमीटर ये दर्दनाक हादसा हुआ।
रविवार को उत्तराखंड के विकासनगर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। आपको बता दे कि चकराता से लगभग 87 किलोमीटर दूर राजस्व पटवारी क्षेत्र बाईला कुलार गांव में एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। जिसमे लगभग 12 लोगो के मरने की खबर मिली है।
वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करण सिंह नागनयाल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद उत्तरकाशी और देहरादून से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नही मिल पाई है लेकिन लोगो के मुताबिक पिकउप वाहन गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली है।
उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा में 12 लोगो की मौत, पूरे पहाड़ पर पड़े है शव देखिए वीडियो… pic.twitter.com/yUJjIuYSTx
— Dainik circle (@dainikcircle) October 31, 2021