उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी रोडवेज बस 10 महीने की बची और कंडक्टर की मौत, 40 घायल

0
Roadways Bus fell into ditch in Haridwar conductor and 10 months old girl died
Roadways Bus fell into ditch in Haridwar conductor and 10 months old girl died (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला लगातार चलता रहा है. हर महीने उत्तराखंड राज्य से एक न एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई जाती है. ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से सामने आ रही है. जहां रुपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

इस घटना में बस के कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है. जबकि अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जो कि अभी भी चल रहा है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि घटना के वक्त इस रोडवेज बस में 42 यात्री सवार थे. 

बताया जा रहा है को ये दर्दनाक सड़क हादसा हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर की दूरी पर नजीबाबाद की तरफ उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड रोडवेज की एक बस अचानक से अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

अभी तक उत्तराखंड रोडवेज बस के कंडक्टर के साथ-साथ 10 महीने की एक बच्ची की मृत्यु की खबर सामने आ रही है. जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों की भी गंभीर रूप से चोटिल होने की खबर सामने आ रही है. जिससे कि अभी मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here