उत्तराखंड के लिए दुखद खबर: पेट्रोलिंग के दौरान पैर फिसलने से रोहिताश बिष्ट शहीद

0
Rohitash Bisht of Pithoragarh martyred by slipping foot during patrolling
Rohitash Bisht of Pithoragarh martyred by slipping foot during patrolling (Image Credit: Social Media)

समूचे उत्तराखंड के लिए अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड के एक जवान रोहिताश बिष्ट जो कि आईटीबीपी ( भारत तिब्बत सीमा पुलिस) मैं कार्यरत हैं. वह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं.

रोहिताश बिष्ट मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं. रोहिताश की उम्र अभी महज 24 साल थी और वहां अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. रोहिताश के शहीद होने की खबर सुनकर पूरे परिवार व क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है.

प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि रोहिताश मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रावल गांव जाख पुरान के रहने वाले थे और आईटीबीपी में कार्यरत थे. जिनकी वर्तमान में तैनाती अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में भारत चीन बार्डर मे थी. रोहिताश आइटीबीपी की नवी बटालियन में थे.

कुछ दिनों पहले रोहिताश पेट्रोलिंग के दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गए थे. नदी में गिरने के बाद से उनका कोई भी पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद आईटीबीपी के अधिकारियों ने रोहिताश के लापता होने की खबर उनके परिवार को दे दी थी. बीते सोमवार रोहिताश को ढूंढने के लिए आइटीबीपी के अधिकारियों के द्वारा एक खोजी अभियान चलाया गया.

जिसके बाद उन्हें रोहिताश का शव बरामद हुआ. जिसकी खबर मिलते ही उनके पूरे परिवार में दुख का माहौल छा गया. परिजनों ने बताया कि रोहिताश 2021 में आइटीबीपी में भर्ती हुए थे. जिसके बाद 21 अप्रैल 2022‌ को सेंट्रल कालेज अलवर राजस्थान से उनकी बेसिक ट्रेनिंग पूरी हुई थी. रविदास का परिवार वर्तमान समय में पिथौरागढ़ शहर के ऐंचोली में रहता है.

रोहिताश के भर्ती होने से पहले उनके पिता जितेंद्र सिंह बिष्ट ऐंचोली मैं एक दुकान चलाया करते थे. आइटीबीपी के अधिकारियों द्वारा रोहिताश का पार्थिव शरीर बुधवार तक उनके आवास में पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है. रोहिताश की सहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here