रुद्रप्रयाग के दसज्यूला क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से लाइट गुल है। बिजली न आने की वजह से दसज्यूला क्षेत्र के निवाशी परेशान है। बिजली न आने की वजह से ग्रामीणों के मोबाइल फोन भी बंद हो चुके है जिसके कारण वो किसी से भी संपर्क नहीं कर पा रहे है।
दसज्यूला क्षेत्र के ग्रामीण किसी न किसी के माध्यम से कर्मचारियों को सूचित तो कर रहे है लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। बिजली गुल होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दसज्यूला क्षेत्र के निवासियों को रात अंधेरे में गुजारनी पद रही हैं और गांव में रात को बिजली न होने की वजह से जंगली जानवरों का भी खतरा बना हुआ है।
गांव वालो के घर जंगलों से सटे हुए है ऐसे में अगर रात के अंधेरे में कोई हादसे होता है या कोई जंगली जानवर किसी पर हमला का देता हे तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। गांव वालो ने बताया कि लाइट न आने की वजह से वो रात को खाना भी अंधेरे में ही बना रहे हैं जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है