उत्तराखण्ड राज्य देवभूमि के नाम से जाना जाता है. यहां के जवान सेना में अपने बल का प्रदर्शन करते हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. अवसर प्राप्त होने पर वह भी अपने बल का प्रदर्शन अलग-अलग क्षेत्रों में करती हैं और अपने राज्य को गौरवान्वित कर रही हैं. (Rudraprayag Sneha Negi ISRO Scientist)
उत्तराखंड की ऐसी ही एक बेटी जिसके बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं उनका नाम है स्नेहा नेगी. रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाली स्नेहा नेगी ने इसरो की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उन्हें वैज्ञानिक के पद पर चयनित किया गया है. स्नेहा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विद्या मंदिर श्री कोर्ट से की है. तदोपरांत स्नेहा ने अपनी बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी की.
स्नेहा ने वर्ष 2021 में ऑल इंडिया गेट परीक्षा में 80 वी रैंक हासिल की. जानकारी के मुताबिक स्नेहा के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी स्नेहा ने हार नहीं मानी और उन्होंने ऑल इंडिया गेट परीक्षा में 80 वी रैंक हासिल की.
स्नेहा ने अपनी इस उपलब्धि से पूरे राज्य को गौरांवित किया है. उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं क्षेत्र के लोगों की तरफ से भी उनको बधाइयां मिल रही हैं
उत्तराखंड का शमशेर सिंह… बोल नहीं सकता और सुन नहीं सकता लेकिन हुनर कमाल का है