उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाने के लिए प्रताप नगर की संस्कृति का चयन किया गया है. जी हां कोलकाता में आज से 2 नवंबर 2023 तक होने वाले राष्ट्रीय एकता पर्व में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को गढ़वाली और कुमाऊनी गीतों के लोक नृत्य द्वारा संस्कृति नेगी प्रस्तुत करेंगी.
संस्कृति नेगी का उत्तराखंड से लोक नृत्य के लिए चयन प्रदेश स्तर पर हुआ है. आपको बता दे कि वह कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय एकता पर्व में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं.
आपको बता दे की संस्कृति नेगी मूल रूप से ग्राम पंचायत बुड़कोट पट्टी उपली रामोली विकासखंड प्रतापनगर जिला टिहरी गढ़वाल की रहने वाली हैं. संस्कृति नेगी के पिता का नाम डॉ. भान सिंह नेगी है और उनकी माता का नाम डॉ.सुनैना रावत नेगी है.
संस्कृति नेगी ने अपने माता-पिता के साथ ही पूरे प्रतापनगर को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. जिसका मुख्य कारण है कि संस्कृति नेगी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं