उत्तराखंड: स्कूल प्रबंधक ने बच्चों से पढ़ाई नमाज, घर से कोरमा लाने के दिए निर्देश

0
School manager in Dehradun instructed children to study Namaz, bring Korma from home
School manager in Dehradun instructed children to study Namaz, bring Korma from home (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक वह भी हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिल रहा है जिसके तहत स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को ईद के मौके पर सफेद कुर्ता, पजामा और टोपी पहनने को कहा और बच्चों को घर से कोरमा लेकर आने को भी कहा. इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों को नमाज भी पढ़ाई गई. जिसके बाद हंगामा भड़कने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य पर आ रहे हैं.

वही सोमवार को जब स्कूल दोबारा से खुली तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तराखंड राज्य के देहरादून मैं स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल तथा गौतम इंटरनेशनल स्कूल का है.

जहां विद्यालय के द्वारा उस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ईद के मौके पर सफेद कुर्ता पजामा और टोपी पहन कर आने को कहा साथ ही साथ बच्चों को घर से कोरमा बनाकर लाने को भी कहा गया. विद्यालय परिसर पर यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि ईद के मौके पर विद्यालय आए बच्चों से विद्यालय प्रबंधन ने नमाज भी पढ़ाई है.

इस मामले के बाद से अभिभावक गण भड़के हुए हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों से होली न मनाने और ईद पर सफेद कुर्ता पजामा और टोपी पहन कर आने को कहता है. अभिभावकों ने इस मामले पर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. हंगामा बढ़ता देख कर प्रधानाचार्य फरार हो गए है.

सोमवार के दिन जब स्कूल दोबारा खुली तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी. जानकारी से पता लगता है कि इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने होली के मौके पर स्कूल परिसर में होली खेलने पर रोक लगाते हुए बच्चों को रंग लाने से मना कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here