उत्तराखंड: भाई को स्कूटी में चिकित्सक को दिखाने के लिए ले जा रहा था दूसरा भाई, सड़क हादसे में दोनों की मौत

0
Scooty and truck collide in Srinagar Gadwal
Scooty and truck collide in Srinagar Gadwal

उत्तराखंड राज्य से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. बीती रात को ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर एक स्कूटी श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक से सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई. इस दुखद हादसे में दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई. इन दोनों में से एक भाई अपने दूसरे भाई के बीमार होने पर उसे चिकित्सक के पास दिखाने के लिए ले जा रहा था.

श्रीनगर कोतवाली से मिली जानकारी से पता चलता है कि रात को कोतवाली पुलिस को डायल 112 से यह जानकारी मिली की बद्रीनाथ राज्य मार्ग पर कोटेश्वर डैम के पास स्कूटी में सवार दो युवक काफी ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि स्कूटी ट्रक के पिछले टायर से टकराई हुई थी और दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर ही पड़े हुए थे.

जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया. दोनों की हालत इतनी ज्यादा गंभीर थी कि चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार के दिन रुद्रप्रयाग के गांव गबनी चंद्रपुरी के रहने वाले 23 वर्षीय अमित कुमार अपने छोटे भाई 21 वर्षीय सुमित कुमार को चिकित्सक को दिखाने के लिए स्कूटी के जरिए बेस अस्पताल श्रीनगर गए थे.

वहां से घर वापस आते समय उनकी स्कूटी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर कोटेश्वर कॉलोनी के आगे डैम साइड के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दोनों ही भाइयों की मृत्यु हो गई. इस दुखद हादसे पर श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी का कहना है कि इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है और पुलिस घटना की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here