उत्तराखंड: रोड पर बस ने स्कूटी को कुचला, सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत

0
Scooty crashed in ranikhet two people died
Scooty crashed in ranikhet two people died (Image Source: Social Media)

पूरे उत्तराखंड राज्य में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर हफ्ते हमें एक ना एक सड़क हादसे की खबर सुनने में आ ही जाती है. एक बार से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. या घटना उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है. जहां रामनगर -रानीखेत रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के करीब 1 प्राइवेट बस ने स्कूटी में सवार दो युवकों को बुरी तरीके से कुचल दिया.

उन दोनों युवकों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना का कोई भी स्पष्ट कारण अभी तक तो सामने नहीं आ रहा है. मगर कुछ चश्मदीदों के द्वारा पता चल रहा है कि बस चालक ने सवारी बैठाने के चक्कर में उन दोनों युवकों को टक्कर मार दी और यह भी कहा जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे.

मगर अभी भी किसी स्पष्ट कारण के बारे में पता नहीं चल पा रहा है. स्कूटी सवार दोनों लोग भरतपुरी निवासी थे. दोनों मृतक युवकों में से एक का नाम गौरी शंकर पांडे और दूसरे का नाम विक्रम नेगी था.

बताया जा रहा है कि विक्रम नेगी भारतीय सेना में तैनात थे और इन दिनों वह अपने घर छुट्टियों में आए हुए थे और कुछ ही दिनों में उन्हें अपनी ड्यूटी में वापस असम जाना था. इस घटना से मृतकों के घर में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here