उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है. उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के बदरीनाथ हाईवे पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है. जिसका इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बुधवार के दिन देर शाम को दो युवक श्रीनगर से देवप्रयाग की ओर अपनी स्कूटी से जा रहे थे. तभी अचानक से बद्रीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी.
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया.टीम ने एक घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया था.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का नाम प्रदीप था. जो की 30 साल का था और वहां महड़ गांव का रहने वाला था. इसके अलावा दूसरे युवक का नाम अनूप है जिसका इलाज अभी बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है.