दोस्तों हमने आपको कल चारधाम यात्रा पर खोये नैनीताल ओर देहरादून के 4 युवकों के बारे में बताया था। खबर आ रही है कि वह चारों युवक सही सलामत मिल चुके हैं। और sdrf की टीम ने उन्हें फिलहाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के निर्देशानुसार एसडीआरएफ की 5 टीमों को खोजी कार्य में लगाया गया था। कल दोपहर उन चारों यात्रियों से संपर्क स्थापित करने के बाद उनकी लोकेशन का पता लगाया गया । औऱ अब उन्हें त्रिजुगीनारायण की ओर सुरक्षित जगह पर ठहरा दिया गया है। इस सफल बचाव एवम खोजी ऑपरेशन के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने SDRF की टीम को बधाई दी है और धन्यवाद भी कहा है। यह भी पढ़े: केदारनाथ के दर्शन करने गए 4 युवक लापता, ट्रैकिंग करने निकले थे चारो युवक
वैसे तो यह छोटी सी हैडलाइन है लेकिन हम सभी लोगों को इस तरह की घटनाओं से सबक लेनी चाहिए भगवान न करता अगर चारों युवाओं को कुछ हो जाता तो उनके परिवार जनों को कितनी दिक्कतो का सामना करना पड़ता। युवा बस अपने बारे में सोचते हुए ऐश आराम करते रहते हैम लेकिन अपने परिवार के बारे में विचार नहीं करते कि उनके परिवार की निर्भरता आने वाले समय में उन पर ही होगी। खैर जो भी खुशी की बात है कि चारों युवा सही सलामत मिल चुके है।