उत्तराखंड में अलर्ट, CM योगी के परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस एक्टिव

0
Security increased for CM Yogi Adityanath's family in Uttarakhand
Security increased for CM Yogi Adityanath's family in Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

अभी हाल ही में यूपी के खूंखार माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई की हुई हत्या के बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश और आसपास के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके बाद से ही उत्तराखंड पुलिस बहुत ही ज्यादा सतर्क स्थिति में है.

अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ के परिवार जो कि यम्केश्वर ब्लॉक में रहता है. उनकी भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता देगी योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही यमकेश्वर के पंचूर गांव में स्थित उनके घर में पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई थी और यमकेश्वर को थाना बना दिया गया था.

योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन के बाद उनकी माताजी को गार्ड की सुरक्षा दे दी गई थी. बीते दिनों प्रयागराज में खूंखार माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही गोली मार दी गई थी. जिसके बाद से व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता कर दिया गया है.

वहां उत्तर प्रदेश में इस घटना के बाद से ही सरकार की तरफ से सुरक्षा संबंधी कड़े कदम उठाए गए और यहां उत्तराखंड के यम्केश्वर में योगी आदित्यनाथ के परिवार को और भी कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. यमकेश्वर के थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि उनके परिवार के सदस्यों से अन्य लोगों के मिलने की प्रक्रिया परिवार पर छोड़ी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के पैतृक आवास और परिवार की सुरक्षा को हम सक्रिय हैं. इसके साथ ही पूरे उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है और उत्तर प्रदेश से आने वाली सभी वाहनों की अच्छे से तलाशी ली जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here