उत्तराखंड के शिवम गोस्वामी को बधाई, बिना कोचिंग के उत्तीर्ण करी NEET परीक्षा

0
Shivam Goswami of Nainital passed neet exam without coaching
Shivam Goswami of Nainital passed neet exam without coaching (Image Source: Devbhoomi Darshan17)

बीते दिन मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित  किए हैं. इस परीक्षा में लगभग 20.38 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 11.45 लॉक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. देश के अन्य युवाओं के साथ साल उत्तराखंड के कई होनहार युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इसमें से एक युवा उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के शिवम गिरी गोस्वामी भी हैं.

शिवम ने इस परीक्षा में 667 अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके उन्होंने अपने सपने की तरफ एक और कदम बढ़ाने के साथ-साथ अपने माता-पिता और समूचे राज्य का नाम भी रोशन किया है. प्राप्त हो गई जानकारी से पता चलता है कि शिवम गिरी गोस्वामी उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के शीशमहल काठगोदाम के निवासी हैं. (Shivam Goswami of Nainital Passed Neet Exam)

शिवम ने अपने कड़े परिश्रम के दम पर नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. शिवम ने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ अपनी सेल्फ स्टडी के दम पर नीट परीक्षा में 720 में से 667 अंक प्राप्त किए हैं और ऑल इंडिया रैंकिंग में 3373 रैंक हासिल की है. जबकि उनके कैटेगरी रैंक आल इंडिया लेवल पर 1034 आई है.

शिवम के पिता तिलोक गिरी गोस्वामी उत्तराखंड रोडवेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां जानकी गोस्वामी एक कुशल ग्रहणी है. शिवम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. शिवम की इस उपलब्धि से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. (Shivam Goswami Cleared Neet Exam)

उत्तराखंड का शमशेर सिंह… बोल नहीं सकता और सुन नहीं सकता लेकिन हुनर कमाल का है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here