उत्तराखंड: बेटे की नशे की लत को पूरा करने के लिए स्मैक तस्कर बन गई मां

0
Smack smuggler women arrested in Uttarakhand
Smack smuggler women arrested in Uttarakhand (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जो कि ना कभी आपने सुनी होगी और ना ही कभी ऐसा देखा होगा. उत्तराखंड में रहने वाली एक मां ने अपने बेटे की स्मैक की लत को पूरा करने के लिए खुद स्मैक तस्कर बन गई. पुलिस ने आरोपी महिला को 7.5 ग्राम स्मैक के साथ मछली बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

उस महिला तस्कर का नाम शकीला है. जिनकी उम्र 58 साल है. वह देवला तल्ला गौलापार काठगोदाम की रहने वाली है. शकीला के बेटे को स्मैक की लत थी और अपने बेटे की इसी लत को पूरा करने के लिए वह स्मैक तस्कर बन गई. पहले वह सिर्फ अपने बेटे की लत को पूरा करने के लिए स्मैक लिया करती थी. मगर बाद में उसने इसे बेचना भी शुरू कर दिया.

इस मामले के बारे में पुलिस ने यह बताया कि खरीद कर लाए गए स्मैक से वह अपने बेटे की लत पूरी करने के साथ-साथ उसे बेचा भी करती थी. दिनांक 18 अगस्त को शकीला हर दिन के जैसे स्मैक बेचने के लिए निकली थी. वह मछली बाजार तक पहुंची ही थी कि तब तक गश्त पर निकली पुलिस की नजर उस पर पड़ गई.

पुलिस को देखते ही शकीला ने पास में रखे हुए पर्स को कूड़े में फेंक दिया. पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी तो पुलिस ने उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कूड़े में फेंका गया पर्स भी बरामद कर लिया. जिसमें से पुलिस को 7.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

जिसके बाद महिला से पूछताछ करने पर महिला ने यह बताया कि वह स्मैक रेलवे पटरी के पास एक लड़के से खरीद कर लाई थी. पुलिस ने महिला के पास से स्मैक बिक्री के ₹4000 भी बरामद किए. पुलिस इस मामले में और भी ज्यादा गहराई तक जाने का प्रयास कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here