स्मैक तस्करो का घिनौना काम,दादी के अंतिम संस्कार का बनवाया पास पुलिस ने जब्त करी लाखो की स्मैक

0
  • स्मैक तस्करो ने दादी के अंतिम संस्कार के नाम पर बनवाया पास
  • पुलिस ने बरामद करी दोनों तस्करो से 6 लाख रुपए की स्मैक

खबर उत्तराखण्ड के देहरादून से है यह एक ऐसे घिनौने काम को अंजाम देने की साज़िश करी जा रही थी जिसके बारे के कोई भी इंसान सोचने से भी डरता है| यहां स्मैक तस्करों ने ऐसा घिनौना बहाना बनाया की कोई भी इंसान ऐसा करने से लाखो बार सोचेगा यहां दो स्मैक तस्करो ने स्मैक लाने के लिए अपनी दादी को ही बली का बकरा बना दिया इन दोनों तस्करों ने स्मैक लाने के लिए दादी के अंतिम संस्कार में जाने का पास बनवाया और इन दोनों तस्करों का पास बन गया उसके बाद ये दोनों तस्कर 6 लाख की स्मैक लेकर बरेली से देहरादून के लिए चल पड़े लेकिन अफसोस ये दोनों अपने इस मंसूबे में कामयाब नही हो सके और पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया जब ये दोनों 6 लाख की स्मैक लेकर देहरादून पहुंचे और वहां पुलिस ने इन दोनों की तलाशी ली तो इन दोनों के पास से 6 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई स्मैक बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए दो युवकों में एक ने अपना नाम सकिल अहमद बताया और दूसरे ने अपना नाम लकुमान बताया दोनों युवकों की पटेलनगर पुलिस ने दोनों युवक की गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया पुलिस को देख कर दोनों घबराए हुए थे तभी पुलिस को दोनों युवकों पर शक हो गया और पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तलाशी में दोनों युवकों के पास से पोलीस ने 120 ग्राम स्मैक बरामद करी जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई गई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here