उत्तराखंड के कुमाऊं जिले में हो रही बर्फबारी से पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और धारचूला जैसे इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है ।बर्फबारी के चलते उत्तराखंड की पहाड़िया चांदी से चमक रही है ।राज्य के ज्यादातर पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटक भी इस बर्फबारी को देखकर झूम उठे।
बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते सर्दी और बढ़ गई ।बता दे कि तेज बर्फबारी से पूरा पिथौरागढ़ और धारचूल जैसे इलाके पूरी तरह से बर्फ से ढक गए। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई थी।जो कि देखने को भी मिली।जिससे ठंड और बढ़ गई।
इसके बाद ज्यादातर इलाकों में धूप भी खिल आई।पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान की सीमा 12 डिग्री और न्यूनतम सीमा 2 डिग्री रही ।जिसके चलते मौसम की स्थिति लगातार बदलते जा रही ।वहीं निचले इलाकों में भी बारिश के कारण कड़के की ठंड का सामना करना पड़ा। इस मौसम में हो रही बारिश और बर्फबारी सब्जियों और फसलों के लिएलाभदायक है