उत्तराखंड: फौजी की पत्नी को 20 साल के छात्र से हुआ प्यार, तीन बचों की है मां

0
Soldier's wife falls in love with 20 year old student, mother of three children
Soldier's wife falls in love with 20 year old student, mother of three children (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में आजकल अजब गजब किस्से सुनने को मिल रहे है कभी महिलाओं के सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ प्यार की कहानियां तो कभी अपने बेटे से छोटे उम्र के बच्चे से प्रेम प्रसंग के मामले, कहा जाता है, कि प्यार अंधा होता है प्यार ना जाती देखा है और ना धर्म देखता है, ना उम्र की कोई सीमा होती है।

ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहां एक तीन बच्चों की मां को 20 साल के छात्र से सोशल मीडिया से प्यार हुआ और अपने पति को छोड़कर उत्तर प्रदेश छात्र के घर पहुंच उससे शादी की जिद्द पर अड़ गई।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी क्षेत्र के एक फौजी की पत्नी करीब एक माह पहले घर से लापता हो गयी थी, जिस पर पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करायी थी ।

जांच करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने उसे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । खास बात यह भी है कि महिला बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र के घर से बरामद की गई है, जो कि उसका सोशल मीडिया के माध्यम से बना मित्र बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here