रुड़की में बेटे ने दारु पीकर अपने पिता को बुरी तरह पिटा…

उत्तराखंड से बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है जो शायद आप को भी हैरान कर देगा दरहशल नशे की आड़ में एक बेटे ने अपने पिता के साथ खूब मारपीट कर दी नौबत इतनी आ गयी कि पिता के शरीर से लहू बहने लगा।

0
Son beats his father after drinking Alcohol in Roorkee

उत्तराखंड से बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है जो शायद आप को भी हैरान कर देगा दरहशल नशे की आड़ में एक बेटे ने अपने पिता के साथ खूब मारपीट कर दी नौबत इतनी आ गयी कि पिता के शरीर से लहू बहने लगा। किसी तरह पिता ने अपने बेटे को रस्सी से बांधकर जान बचाई और थाने की ओर भाग गए। मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला हरिद्वार के रुड़की शहर का है जहां एक व्यक्ति ने थाने में बताया कि उनका बेटा गलत संगत में नशीले पदार्थों का सेवन करता है। न कुछ काम करता है बस आवारा घूमता रहता है। और घर में मारपीट करता है। अब आपको पूरी खबर बताते हैं।

दरहशल रात के समय में रुड़की शहर में एक व्यक्ति ने अपने बेटे से पानी लाने को बोला लेकिन बेटा नशे की हालत में अपने पिता पर हावी हो गया। और पिता के साथ खूब मारपीट कर दी। पिता उस कुनागर बेटे को रस्सी से बांधने के बाद उसको कमरे में बंद करने के बाद कोतवाली पहुंचे जहां उनका कहना था “कि साहब मेरा बेटा नशे की हालत में इतना अंधा हो गया कि इसने मेरी ही पिटाई कर दी न ये नालायक कुछ काम करता है न दो चार पैसे कमाता है बस कुछ करता है तो वह है अंधाधुंध नशा और मारपीट’ वास्तव में पिता अपने बेटे की हालत देखकर दुखी थे दोस्तों वैसे तो ऐसी खबरें कम ही देखने को मिलती हैं लेकिन मानवता को झंझोर कर रख देने वाली होती हैं। क्या हमारा इतना फ़र्ज़ बनता है कि जिन्होंने हमको पाल पोष कर बड़ा किया है हम उनके साथ ही ऐसा बर्ताव करें धिक्कार ऐसे बेटे को जो अपने माँ बाप को ही कुछ न समझे। कम से कम उनकी सेवा नहीं कर सकता तो उनके साथ ऐसा बर्ताव तो नहीं करे।

बता दें कि पुलिस ने इस लड़के को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र के सामने वाले मेन बाजार का है और इन दिनों रुड़की में अधिकतर युवा गांजे, शराब,चरस,भांग जैसे नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here