Rudraprayag Kanchan Dimri Cleared UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आते ही उत्तराखंड की कई बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण करके उत्तराखंड राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इन्हीं में से एक होनहार बिटिया का नाम कंचन डिमरी है. जोकि उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग की रहने वाली हैं. कंचन डिमरी ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 654 वी रैंक हासिल की है.कंचन डिमरी की इस कामयाबी की वजह से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
कंचन डिमरी का परिवार रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के स्वीली गांव में रहता है. कंचन डिमरी एक बेहद ही सामान्य पहाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती है. उनके पिता देवी प्रसाद डिमरी दिल्ली में जॉब करते हैं. इतने ज्यादा संसाधन ना होने की वजह से भी कंचन डिमरी ने कभी भी हार नहीं मानी. यूपीएससी की परीक्षा के दौरान उन्हें कई सारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान उनके हाथ कई बार निराशा भी लगी.
मगर अपने सपने को पूरा करने के लिए वह दुगने ताकत व उत्साह से अपनी तैयारी में जुट गई. जिसके बाद आज वह अपनी सफलता की बदौलत दूसरी बेटियों को भी रास्ता दिखा रही है. कंचन डिमरी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को देते हुए यहां कहा कि अगर आपके अंदर दृढ़ संकल्प हो तो आपको कामयाबी जरूर मिलती है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें इशिता किशोर ने CSE 2022 में टॉप किया है.
जिसके बाद दूसरा स्थान गरिमा लोहिया ने हासिल किया है. जबकि यूपीएससी 2023 परिणामों में तीसरा स्थान उमा हरित एन ने और चौथा स्थान मयूर हजारिका ने हासिल किया है. उत्तराखंड के भी कई युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. राज्य की समीक्षा टीम की ओर से भी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गई हैं.