उत्तराखंड: स्कूल में खेलते-खेलते अचानक हो गई छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
Student dies in Haldwani Uttarakhand
Student dies in Haldwani Uttarakhand (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जनपद से एक  दुखद खबर सामने आ रही है. जहां एक स्कूल में एक छात्रा के बेहोश होते ही उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. यह घटना बरेली रोड स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में छठी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र खेलते – खेलते अचानक से बेहोश हो गया. इसके बाद अध्यापक उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.इसके बाद पिता के अनुरोध करने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम किए ही छात्र के मृत शरीर को उन्हें सौंप दिया.

पिछले 1 साल से छात्र का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि शनिवार के दिन इंटरवल के समय सभी बच्चे स्कूल में खेल रहे थे. लगभग पौने 11:00 के आसपास कुछ बच्चे शिक्षक के पास आए और उन्हें छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद अली अचानक से बेहोश हो जाने की जानकारी दी. शिक्षकों ने जल्दी से मोहम्मद अली को एक कार में बैठाकर कर नजदीकी सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक छात्रा के परिवार वाले और स्कूल का स्टाफ अस्पताल पहुंच गया. इसके बाद इस घटना पर कुछ परिजनों ने अपना संदेह भी जताया. इसके बाद शिक्षकों की ओर से मृतक छात्रा के पिता मोहम्मद नसीम को पूरी जानकारी देने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक छात्र के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले गए. मगर पिता ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. जिसके लिए स्कूल स्टाफ और परिजन सिटी मजिस्ट्रेट ॠचा सिंह के पास पहुंचे.

इसके बाद उन्होंने पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर मेडिकल चेक पुलिस को निर्देशित किया. इस घटना के बारे में चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने यह बताया कि मृतक छात्रा के पिता मोहम्मद नसीम को मृतक छात्रा के शरीर को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई.

टीपी नगर में दुकान चलाने वाले पिता मोहम्मद नसीम ने यह बताया कि मोहम्मद अली को दिमाग से संबंधित परेशानी थी. जिसका इलाज एक शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था. शनिवार के दिन वह अपने घर से स्कूल के लिए स्वस्थ हालत में निकला था. इस दुखद घटना से पूरे परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here