उत्तराखंड राज्य में भीषण सड़क हादसे में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मेरी तो सिर्फ आम आदमी ही इनकी चपेट में आ रहे थे. मगर इस बार पुलिस का एक जवान भी सड़क हादसे की चपेट में आ गया. उत्तराखंड राज्य के पुलिस विभाग के लिए बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड पुलिस के एसआई पुष्पेन्द्र सिंह का भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया है.
एसआई पुष्पेंद्र सिया पौड़ी गढ़वाल जिले मे कार्यरत थे. एसआई पुष्पेंद्र सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. उसी वक्त वहां एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए.
सड़क हादसा इतना ज्यादा जोरदार था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिह मूल रूप से हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले थे. इस दुखद खबर की वजह से पूरे पुलिस विभाग में दुख की लहर है.