उत्तराखंड: अचानक पति घर पहुंचा तो सिपाही के साथ कमरे में मिली पत्नी, पति बाहर से ताला लगाकर पहुंचा थाने

0
Suddenly husband reached home in Haldwani, wife found in room with constable, husband reached police station by locking from outside
Suddenly husband reached home in Haldwani, wife found in room with constable, husband reached police station by locking from outside (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में एक पति ने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ घर में देखा तो उसने घर के बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस के पास पहुंच गया. महिला एक अस्पताल में तैनात है और पुलिस का सिपाही हल्द्वानी के एक थाने में तैनात है.

प्राप्त होने जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल का रहने करने वाला एक युवक शहर में फल का ठेला लगाता है और उसकी पत्नी अस्पताल में कर्मचारी है. उसका परिवार मेडिकल कॉलेज के पास ही रहता है. बुधवार के दिन जब पति किसी काम से घर आया तो दरवाजे बंद हो रखे थे और उसकी पत्नी है घर के अंदर ही एक सिपाही के साथ थी. जिसके बाद उसने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाते हुए दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.

जिसके बाद पति ने पड़ोसियों से ताला मांगकर दरवाजे में ताला लगा दिया और शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया. इसके बाद सभी घर आए तो पत्नी और वह सिपाही घर के बाहर खड़े थे.इसके बाद पूछे जाने पर पत्नी ने सिपाही के घर में होने की बात में हामी भरी साथ ही किसी परिचित से ताला तुड़वाकर बाहर आने की बात कही. पति-पत्नी की शादी को 14 साल हो गए हैं और बच्चे भी हैं.

यह मामला कोतवाली और मजिस्ट्रेट तक पहुंच गया है. फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.मजिस्ट्रेट के सामने ही पति-पत्नी दोनों के ही बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी के भी तरफ से कोई सी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है. किसी भी प्रकार की तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here