पहाड़ के सुनील कुमार की Dream-11 पर चमकी किस्मत, एक झटके में जीते 16 लाख रूपए

0
Sunil Kumar won 16 lakh rupees by making a team on Dream-11
Sunil Kumar won 16 lakh rupees by making a team on Dream-11 (Image Credit: Social Media)

पूरे देश में आजकल इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार सबके सर चढ़कर बोल रहा है और इस आईपीएल के जरिए बहुत से लोग फेंटेसी एप्स में कॉन्टेस्ट खेल कर करोड़पति और लखपति बनते जा रहे हैं.

हर कोई व्यक्ति इन फेंटेसी एप्स में अपनी किस्मत आजमा रहा है. ऐसी ही एक खबर हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा के मुमता के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र बेली राम ने 16 लाख 28 हजार रुपए की धनराशि जीत ली है.

बीते शनिवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में सुनील कुमार ने dream11 ऐप में एक कॉन्टेस्ट में 5 टीमें लगाई. जिसका खर्च उन्हें ₹375 पड़ा. इस कॉन्टेस्ट में उनकी पांचो टीमों ने बहुत ही ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत उन्होंने 16 लाख 28 हजार रुपए की धनराशि जीत ली. सुनील कुमार की लगाई हुई पांच टीमों में से उनकी पहली टीम ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए 15 लाख रुपए,

दूसरी टीम ने 45th स्थान प्राप्त करके ₹2500, तीसरी टीम ने 48th स्थान प्राप्त करके 2250 रुपए और चौथी टीम ने 11298वां स्थान प्राप्त करके 345 रुपए जीत लिए. जिसे पूरा मिलाकर 16 लाख 28 हजार रुपए की इनामी राशि जीती है.

इन सबके अलावा सुनील ने ₹49 वाला एक और कॉन्टेस्ट लगाया था जिसमें उन्होंने 50 हजार रुपए की धनराशि जीती थी. सुनील की इस उपलब्धि के बाद फ्री परिवार में खुशी का माहौल है और सभी परिजन उन्हें बधाई दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here