उत्तराखंड: शिक्षिका ने जहर घटकर कर दी जीवन लीला समाप्त, दीदी और सहेली को फोन कर बोली मेरे बेटे का ख्याल रखना

0
Teacher committed suicide in Haldwani
Teacher committed suicide in Haldwani (Image Source: Social Media)

एक बेहद ही दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है. जहां एक शिक्षिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. बताया यह भी जा रहा है कि शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खाने के पश्चात कॉल करके अपने परिजनों और सहेली को इस घटना की जानकारी देते हुए चारधाम मंदिर में मिलने के लिए बुलाया.

जब शिक्षिका के परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें शिक्षिका गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई मिली. जिसके बाद जल्दी से शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर शिक्षिका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. शिक्षिका की एक डेढ़ वर्षीय बच्ची भी थी. जिसके सर से अब मां का साया उठ गया है.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के धार बिठौरिया हरिपुर नायक की रहने वाली 26 वर्षीय गीतांजलि देवता पुत्री श्री मनोहर सिंह देवपा वाइट हॉल स्कूल में शिक्षिका थी. 2 साल पहले ही गीतांजलि की शादी मल्ला लोहरियासाल मुखानी के रहने वाले अभिनव मेहर के साथ हुई थी.

गीतांजलि की एक डेढ़ साल की बेटी भी है. परिजनों से मिली जानकारी से पता चलता है कि गीतांजलि अचानक से अपने घर से निकली और चारधाम मंदिर के जंगल में जा पहुंची. जहां पहुंचकर उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

उस जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद गीतांजलि ने अपनी एक सहेली और अपने परिजनों को फोन करके यह कहा कि अगर वह उसे आखिरी बार देखना चाहते हैं तो चारधाम मंदिर में पहुंच जाएं. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here